महिला रेलकर्मियों को 730 नहीं, 365 दिन की चाइल्ड केयर लीव; शिकायतों के बाद उठाया यह कदम

रेल मंडल की महिला कर्मचारियों को 730 की जगह 365 दिन यानी एक साल की ही चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। इस अवधि के बाद जो भी महिला कर्मी चाइल्ड केयर लीव को आगे बढ़ाएंगी उनका प्रतिमाह के हिसाब से 20 फीसदी वेतन काटा जाएगा। जबकि अब तक वेतन काटने जैसा कोई नियम नहीं था। इस मामले में रेल अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय रेलवे बोर्ड का है, इसलिए इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। देश के विभिन्न रेल मंडलों में महिला रेलकर्मियों द्वारा चाइल्ड केयर लीव का सही तरीके से उपयोग न करने की शिकायतों के बाद रेलवे बोर्ड ने इसकी अवधि अब आधी कर दी है। इस आदेश पर अमल भी शुरू कर दिया गया है